सहारनपुर: यूपी विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election) का बिगुल बज चुका है और पहले चरण का चुनाव भी पूरा हो चुका है. वहीं अब दूसरे चरण के चुनाव के लिए सभी पार्टियां प्रचार प्रसार में जुट गई है. वहीं ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी शुक्रवार को चुनावी जनसभा को संबोधित करने के लिए सहारनपुर पहुंचे. जहां उन्होंने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा.
AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि बाबू सिंह कुशवाहा की लीडरशिप में संयुक्त रूप से विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं, और यदि इस चुनाव में भागीदारी परिवर्तन मोर्चा सत्ता में आता है ,या उसकी कोई भी भागीदारी होती है तो बाबू सिंह कुशवाहा ढाई साल और ढाई साल के लिए एक दलित व्यक्ति को मुख्यमंत्री बनाया जाएगा. इतना ही नहीं 3 उपमुख्यमंत्री होंगे, जिसमें एक मुस्लिम चेहरा होगा.
ओवैसी ने सपा, बसपा और आरएलडी पर निशाना साधते हुए कहा कि सपा, आरएलडी या बसपा कभी नहीं कहेंगे कि अति पिछड़े वर्ग से जुड़े व्यक्ति को मुख्यमंत्री बनाएंग, यह केवल बीजेपी से इतना डराते हैं और कार्यालय के बाहर टिकट मांगने के लिए मजबूर कर देते हैं. उन्होंने आगे कहा कि वोट देने वाले नहीं वोट हासिल करने वाले बनो आखिर कब तक बीजेपी का भय दिखाकर सपा बसपा कांग्रेस मुस्लिम वोटों पर अधिकार जमाते रहेंगे.
ओवैसी ने एक सवाल के जवाब में कहा कि संविधान स्कूल-कॉलेज में सस्पेंड नहीं होता है. भारत एक विभिन्न सभ्यता और संस्कृति का देश है. यहां महिलाएं घूंघट पहन कर भी कल वोट डाल रही थीं, उसको क्या बोलेंगे आप? साथ ही कहा कि भारत में विभिन्न सभ्यता और संस्कृति के लोग रहते हैं.