फिरोजाबाद (UP): उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण को लेकर पार्टियां जोर-शोर से चुनाव प्रचार में जुटी हुई हैं. इसी दौरान ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी रविवार को फिरोजाबाद पहुंचे. जहां उन्होंने एक जनसभा को संबोधित करते हुए बसपा, सपा और भाजपा पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने सपा पर परिवारवाद का आरोप लगाया, तो वहीं भाजपा पर धर्म व जाति के आधार पर लोगों के बीच नफरत फैलाने का आरोप लगाया.
बीजेपी पर साधा निशाना
ओवैसी ने कहा कि हम और हमारी पार्टी हिंदुस्तान में भाईचारा कायम करने की लड़ाई लड़ रहे हैं, कांच की इंडस्ट्री में जो काम कर रहे हैं, मैं उनसे वादा करता हूं बाबू सिंह कुशवाहा को मुख्यमंत्री बनाना है, इसके बाद आपको 8 घंटे काम करना पड़ेगा. AIMIM चीफ ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि मैंने देखा फिरोजाबाद में कचरे के अंबार लगे हैं, यहां कोई विकास नहीं हुआ है. यह बीजेपी वाले झूठ बोलते हैं.
ओवैसी ने समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि 2014, 2017 और 2019 में सपा हार चुकी है, अगर आप सपा, बसपा को वोट देंगे तो भाजपा को रोक नहीं पाओगे. ओवैसी ने हिजाब मामले में कहा कि मां-बहनें 20 तारीख को मतदान करने जाएं तो बुर्का और नकाब पहन कर जाएं, किसी से डरने की जरूरत नहीं है.