नई दिल्ली: लोकसभा (Lok Sabha) में बुधवार दिल्ली (Delhi) में तीनों नगर निगम को एक करने का महत्वपूर्ण बिल केंद्रीय गृह मंत्री (Union Home Minister) अमित शाह (Amit Shah) ने पेश किया. अमित शाह ने बिल पेश करते हुए कहा कि इसका मकसद केवल तीनों नगर निगमों का एक करने का है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि निगम विभाजन आनन-फानन में किया गया था. पिछले दस साल के अनुभव का बारीक विश्लेषण और तथ्य जो सामने आए हैं उसको लेकर सरकार का यह मत था कि दिल्ली के तीनों निगमों का एकीकरण कर पहले जैसी स्थिति की जाए.
बिल के प्रावधानों में से एक के अनुसार विलय किए गए निकाय में सीटों की कुल संख्या किसी भी स्थिति में दो सौ पचास (250) से अधिक नहीं होगी. वर्तमान में दिल्ली में तीन निगमों – उत्तर, दक्षिण और पूर्वी दिल्ली नगर निगमों में कुल 272 सीटें हैं.
The Delhi Government has given step-motherly treatment to the three MCDs. The Delhi Municipal Corporation (Amendment) Bill that I have brought to the House today demands the three MCDs to be converted as a single MCD: Union Home Minister Amit Shah in Lok Sabha pic.twitter.com/vtfpIY2usU
— ANI (@ANI) March 30, 2022
वहीं आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) केंद्र के बिल का विरोध कर रही है. पिछले दिनों दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने कहा कि वह दिल्ली के तीनों नगर निगमों को एकीकृत करने के लिए संसद में पेश किए गए विधेयक का अध्ययन करेंगे और अगर जरूरत पड़ी, तो इसे अदालत में चुनौती देंगे.