हापुड़ (UP): असदुद्दीन ओवैसी के काफिले पर हुए फायरिंग के मामले में एक अन्य आरोपी को गिरफ़्तार किया गया है. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक उसने मुख्य आरोपी को अवैध हथियार मुहैया कराए थे. पुलिस के मुताबिक आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.
दो की हो चुकी गिरफ्तारी
बता दें कि यूपी विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election) के तैयारियों में जुटे असदुद्दीन ओवैसी की गाड़ी पर फायरिंग मामले में 2 आरोपियों की गिरफ्तारी पहले ही हो चुकी है. पुलिस ने दोनों आरोपी सचिन पंडित और शुभम को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. अब सचिन को हथियार देने वाले आरोपी को भी पकड़ लिया गया है. गौरतलब है कि 3 फरवरी को चुनाव प्रचार से वापस दिल्ली लौटते समय असदुद्दीन ओवैसी की कार पर दो युवकों ने हमला कर दिया था.
ये भी पढ़ें: UP Assembly Election 2022: चुनाव प्रचार करने आए असदुद्दीन ओवैसी की कार पर चलीं गोलियां
हापुड़ के ASP सर्वेश मिश्रा ने बताया कि 3 फरवरी को असदुद्दीन ओवैसी के काफिले पर हमला मामले में एक और गिरफ्तारी की गई है. गिरफ्तर शख्स ने हमले के मुख्य आरोपी सचिन शर्मा को अवैध हथियार मुहैया कराया था. पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस दिशा में जरूरी कार्रवाई की जा रही है.