ग्रेटर नोएडाः होली का त्योहार हिंदुओं का सबसे बड़ा पर्व है. जो लोगों को एक-दूसरे के करीब ले आता है, हर कोई इसे पूरे दिल से मनाता है. यह एक ऐसा त्योहार है, जिसमें पद-प्रतिष्ठा, ऊंच-नीच और शिकवे-शिकायतें भूलकर लोग एक-दूसरे के रंग में रंग जाते हैं. वहीं, होली पर लोग खूब हुड़दंग मचाते हैं, जमकर नाचते-गाते हैं.
वहीं इस होली पर एक ऐसा वीडियो देखने को मिल रहा है. जो ग्रेटर नोएडा से सामने आया है, जहां नोएडा के पुलिस कमिश्नर और डीएम ने सबके साथ होली खेली और डांस करके महफिल में रंग भर दिया. अब यह वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है.
अधिकारियों के डांस ने लूटी महफिल
जैसा कि होली के वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि नोएडा के पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह और डीएम सुहास एलवाई जमकर डांस कर रहे हैं. वे पंजाबी सिंगर दलेर मेहंदी के गाने ‘बोलो ता रा रा’ पर ठुमके लगा रहे हैं. 30 सेकेंड के इस वीडियो में साथी पुलिसकर्मी भी उनके साथ डांस करते देखे जा सकते हैं. इन दोनों के डांस ने पूरा माहौल ही बदल दिया.
होली के दिन का है वीडियो
बता दें कि यह वायरल वीडियो होली के दिन का है. सूरजपुर में स्थित पुलिस लाइन में प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों ने एक साथ मिलकर होली का उत्सव मनाया. इस दौरान जिले के दोनों सबसे बड़े अधिकारी नाचते हुए नजर आए.
पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने इसके लेकर एक ट्वीट करते हुए, ”होली का त्योहार सकुशल सम्पन्न होने के उपरांत समस्त पुलिस परिवार को होली की बधाई दी. पुलिस लाइन प्रांगण में होली मिलन समारोह का आयोजन किया, जिसमें पुलिस परिवार अपने परिजनों के साथ उपस्थित रहे”.