वाराणसी: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों के खाते में 2000 रुपये की अगली किस्त आने वाली है. ये किस्त इस योजना की 9वीं किस्त है, जो सोमवार यानी 9 अगस्त को जारी की जाएगी. पीएम मोदी कल दोपहर 12:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 9.75 करोड़ से ज्यादा लाभार्थी किसान परिवारों को 19,500 करोड़ रुपये से अधिक की धनराशि ट्रांसफर करेंगे.
To further strengthen the social security of farmers, PM Shri @narendramodi will release the next instalment of PM-KISAN on 9th August 2021 at 12:30 PM.
Register for the event at: https://t.co/NNPhWg5KT1 #TransformingIndia pic.twitter.com/VjYHLEMA2D
— MyGovIndia (@mygovindia) August 8, 2021
आपको बता दें कि इस योजना के तहत रजिस्टर्ड किसान परिवारों को 6000 रुपये प्रति वर्ष की आर्थिक मदद दी जाती है, जिसमें किसानों को हर चार माह में 2000 रुपये की 3 किस्तों के रूप में कुल राशि दी जाती है. पीएम किसान योजना के अंतर्गत धनराशि को सीधे किसानों के बैंक खातों में भेजा जाता है. जानकारी के मुताबिक, केंद्र सरकार द्वारा इस योजना के अंतर्गत, अब तक 1.38 लाख करोड़ रुपये से अधिक की सम्मान राशि किसान परिवारों के बैंक खातों में पहुंचाई जा चुकी है.
इस प्रकार चेक कर सकते हैं लिस्ट में अपना नाम
- सबसे पहले आपको पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाना होगा
- होमपेज पर राइट साइड में Farmers Corner का विकल्प दिखाई देगा
- Farmers Corner सेक्शन में Beneficiary List के विकल्प पर क्लिक करें
- फिर ड्रॉप डाउन लिस्ट से राज्य, जिला, उप-जिला, ब्लॉक और गांव का चयन करें
- इसके बाद आपको Get Report पर क्लिक करते ही लाभार्थियों की लिस्ट दिखाई देगी, जिसमें आप अपना नाम चेक कर सकते हैं