वाराणसी(उत्तर प्रदेश)। जिले के फूलपुर थाना क्षेत्र के बिलारमऊ गांव के पास ट्रक की चपेट में आने से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसके चाचा गंभीर रूप से घायल हो गए। ग्रामीणों ने घायल को वही पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया। घटनास्थल पर आक्रोशित लोगों ने जाम लगा दिया। मौके पर पहुंचे एसडीएम फूलपुर के समझाने के बाद जाम समाप्त हुआ। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
बिलारमऊ गांव निवासी अर्जुन यादव(18) पुत्र कन्हैया लाल यादव मंगलवार की सुबह अपने चाचा हरिराम यादव पुत्र राम लखन यादव के साथ अलग-अलग साइकिल से दूध व सब्जी बेचने के लिए शाहगंज बाजार जा रहे थे। तभी लखनऊ-बलिया मार्ग पर पहुंचते ही एक ट्रक ने दोनो को धक्का मार दिया। धक्का लगते ही अर्जुन की मौके पर ही मौत हो गई जबकि हरिराम गंभीर रूप से घायल हो गया। वहां मौजूद स्थानीय लोगों ने घायल को शाहगंज के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। इस घटना से आक्रोशित लोगों ने शव को लखनऊ-बलिया मार्ग पर रखकर जाम लगा दिया। सड़क जाम की सूचना मिलते ही एसडीएम रविंद्र कुमार, सीओ जितेंद्र कुमार सहित अन्य पुलिस फोर्स घटनास्थल पर पहुंची। एसडीएम और सीओ ने लोगों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया, लगभग 2 घंटे बाद मार्ग पर आवागमन शुरू हुआ। अर्जुन यादव बीए द्वितीय वर्ष का छात्र था। घटना की जानकारी मिलते ही घर में कोहराम मच गया और सबका रो-रो कर बुरा हाल हो गया है।