नई दिल्ली. जैसा कि हम जानते हैं भारत सरकार और Twitter के बीच काफी लंबे समय से तकरार चला आ रहा है. भारत सरकार द्वारा लागू किए गए नए आईटी नियमों का पालन करने से Twitter पीछे हट रहा है. साथ ही पिछले कुछ समय में Twitter से गलतियां भी काफी हुई हैं. आईटी मामलों में संसदीय कमेटी ने Twitter से आईटी नियम के उल्लंघन के लिए कुछ सवाल पूछे थे, जिसका जवाब देने के लिए आखिरी तारीख 1 जुलाई यानी आज का दिन है.
कुछ दिन पहले ट्विटर ने आईटी मंत्री रविशंकर प्रसाद का Twitter अकाउंट कुछ समय के लिए बंद कर दिया था. उससे पहले कांग्रेस के नेता शशि थरूर के साथ भी यही हुआ था. इस मामले पर संसदीय कमेटी ने Twitter से 48 घंटों में जवाब मांगा था, जिसका समय आज ही का है.
महिला आयोग भी Twitter के खिलाफ
भारत सरकार के खिलाफ Twitter का इतना बुरा रवैया और इस टकराव को देखते हुए राष्ट्रीय महिला आयोग ने Twitter के खिलाफ सख्त कार्रवाई करना शुरू कर दी है. Twitter पर मौजूद पोर्नाग्राफिक कंटेंट को लेकर NCW ने Twitter से जवाब मांगा है. साथ ही ऐसे अश्लील कंटेंट्स को Twitter प्लेटफॉर्म से डिलीट करने की मांग भी की है. राष्ट्रीय महिला आयोग ने इस कार्रवाई को करने के लिए Twitter को एक हफ्ते का मोहलत दिया गया है.
अब तक दर्ज हो चुके Twitter पर कई FIR
Twitter पर दर्ज पहला केस दिल्ली से, जो कि अश्लील कंटेंट को लेकर था और फिर Twitter पर चाइल्ड एब्युजिंग को लेकर केस दर्ज हुआ था, जिस पर एक्शन की मांग की गई थी. इस केस पर Twitter ने दिल्ली पुलिस को यह जवाब दिया था कि चाइल्ड एब्यूज में उनकी जीरो टॉलरेंस की नीति है.
Twitter पर गाजियाबाद मारपीट मामले में भी एक एफआईआर दर्ज किया गया था, जिसमें गाजियाबाद पुलिस ने Twitter के एमडी को जवाब देने के लिए बुलाया गया था. उसके बाद जम्मू और लद्दाख को भारत से बाहर दिखाने पर भी भारत सरकार द्वारा Twitter पर केस दर्ज किया गया और एक्शन भी लिया गया था.