दिल्ली: एक बार फिर दिल्ली एनसीआर का मौसम बदला है. मौसम खराब होने की वजह से सुबह से सूरत के दर्शन नहीं हुए हैं. मूसलाधार बारिश की वजह से कई जगहों पर ट्रैफिक जाम की समस्या हो गई है. मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में आज पूरे दिन रुक रुक कर बारिश हो सकती है.
सुबह से बारिश होने के कारण लोगों को दफ्तर जाने में परेशानी हो रही थी. ऐसे में दिल्ली के एम्स फ्लाईओवर, सावित्री फ्लाईओवर के दोनों ओर, महारानी बाग, धौला कुआं से 11 मूर्ति का रास्ता, शाहजहां रोड, लाजपत राय मार्ग के आसपास जलभराव से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में बारिश होने की वजह से कई जगहों पर जलभराव हो गया है।
(तस्वीरें मुनिरका से हैं।) pic.twitter.com/mrmrwNwvhV
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 1, 2021
इस बार हो रही बारिश ने रिकॉर्ड तोड़ दिया है. इससे पहले सितंबर मैं 1 दिन में दिल्ली में इतनी बारिश 2009 के बाद नहीं हुई थी. मौसम विभाग ने बताया कि दिल्ली एनसीआर, गुड़गांव, मानेसर, फरीदाबाद, बल्लभगढ़, भिवानी, महेंद्रगढ़, कोसली के अलग-अलग इलाकों में मध्यम से भारी बारिश होगी.