चंडीगढ़: पंजाब विधानसभा चुनाव (Punjab Assembly Election) को लेकर कांग्रेेेस ने नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) के बजाय चरणजीत सिंह चन्नी (Charanajeet Singh Channi) को सीएम पद के लिए चुना है. इन सब के बीच सिद्धू का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें सिद्धू मंच पर बैठकर आंख मूंदकर कुछ मंत्रों का उच्चारण करते नजर आए. जिसको देखते ही लोगों ने उनके मजे लेने शुरू कर दिए. आइए जानते हैं वायरल वीडियो का मामला…..
दैनिक भास्कर की ऑनलाइन की रिपोर्ट के मुताबिक नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) चुनाव प्रचार को लेकर मंगलवार को दशमेश नगर गए हुए थे.वहां पर उन्होंने एक सभा को संबोधित किया और कांग्रेस को वोट देने की अपील की. वहीं वायरल वीडियो में देखा गया कि सभा के आयोजक राजविंदर मोहकमपुरा लोगों को संबोधित कर रहे थे और उनके ठीक बगल में नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) बैठे हुए थे. उसी दौरान नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) अचानक मंत्र पढ़ने लगे.वहीं सिद्धू अपने हाथों की उंगलियों के सहारे आंख मूंदकर कुछ बुदबुदाते नजर आए. तभी सभा में मौजूद किसी व्यक्ति ने अपने मोबाइल कैमरे से यह घटना रिकॉर्ड कर ली, जो बाद में सोशल मीडिया पर वायरल हो गई.
सोशल मीडिया पर लोग ले रहे सिद्धू के मजे
सिद्धू का यह वीडियो वायरल होते ही यूजर तमाम तरह के कमेंट करके मजे लेने लगे. कोई इसे सिद्धू के तंत्र-मंत्र से जोड़ रहा है तो कोई इसे सीएम कैंडिडेट न बन पाने की निराशा बता रहे हैं.
वहीं, नवजोत के जानकारों का कहना है कि वह एक आध्यात्मिक इंसान है. वे नियमित रूप से गुरुद्वारे जाते हैं. साथ ही वैष्णो देवी के दर्शन करना भी नहीं भूलते. उनकी योग ध्यान में भी गहरी आस्था है.