चंडीगढ़ (पंजाब): पंजाब कांग्रेस में एक बार से घमासान मच गया है. हाल ही में पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष पद पर विराजित नवजोत सिंह सिद्धू ने अपने पद से इस्तीफा देकर सभी को चौंका दिया है. मंगलवार को सिद्धू ने सोनिया गांधी को एक पत्र लिखकर अपना इस्तीफा दिया है.
सिद्धू ने सोनिया गांधी को एक पत्र लिखा है. इस पत्र के माध्यम से उन्होंने कहा है “किसी भी व्यक्ति के व्यक्तित्व में गिरावट समझौते से शुरू होती है, मैं पंजाब के भविष्य को लेकर कोई समझौता नहीं कर सकता हूं. इसीलिए मैं पंजाब प्रदेश अध्यक्ष के पद से तुरंत इस्तीफा देता हूं.”
सिद्धू का इस्तीफा देना इसलिए भी चौंकाने वाला है. क्योंकि कांग्रेस आलाकमान ने ही उन्हें प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए चुना था. इस विवाद के कारण ही कैप्टन अमरिंदर सिंह को अपना पद छोड़ना पड़ा था. कैप्टन अमरिंदर सिंह के पद छोड़ने के बाद ही कांग्रेस आलाकमान ने चरणजीत सिंह चन्नी को मुख्यमंत्री बनाया गया था.
हाल ही में पंजाब में जिस प्रकार से कैबिनेट का विस्तार हुआ, उससे नवजोत सिंह सिद्धू खुश नजर नहीं आ रहे थे. अब सिद्धू के इस्तीफे के बाद से ही पंजाब कांग्रेस में सरगर्मी और बढ़ गई है.