भोपाल: शिवराज सरकार ने मध्य प्रदेश के दो बड़े शहरों के नाम बदलकर नए नाम रखे जाने के लिए केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजा था, जिसको अब केंद्र सरकार से मंजूरी मिल गई है. इस बात की जानकारी खुद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chauhan) ने ट्वीट कर दी है.
नर्मदा जयंती से बदल जाएंगे 2 शहरों के नाम
बता दें कि अब मध्य प्रदेश का होशंगाबाद शहर (Hoshangabad) नर्मदा जयंती (Narmada Jayanti) के दिन से नर्मदापुरम के नाम से जाना जाएगा, जबकि संभाग का नाम पहले ही नर्मदापुरम किया जा चुका है. इसके साथ ही प्रख्यात पत्रकार और कवि माखनलाल चतुर्वेदी की जन्मस्थली बाबई का नाम बदलकर माखन नगर कर दिया गया है.
शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर किया ऐलान
सीएम ने खुद ट्वीट कर नाम बदलने की घोषणा की है. उन्होंने लिखा, ‘होशंगाबाद को ‘नर्मदापुरम’ और बाबई को ‘माखन नगर’ करने का प्रस्ताव मध्य प्रदेश सरकार ने केंद्र सरकार को भेजा था, जिसे स्वीकृति मिल गई है. जन आकांक्षाओं के अनुरूप इस सुखद निर्णय के लिए माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और केंद्र सरकार के प्रति हृदय से आभार व्यक्त करता हूं.’
होशंगाबाद को 'नर्मदापुरम' और बाबई को 'माखन नगर' करने का प्रस्ताव मध्यप्रदेश सरकार ने केंद्र सरकार को भेजा था, जिसे स्वीकृति मिल गई है।
जन आकांक्षाओं के अनुरूप इस सुखद निर्णय के लिए माननीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी और केंद्र सरकार के प्रति हृदय से आभार व्यक्त करता हूं।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) February 3, 2022