बाराबंकी (UP): उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा एक चुनावी जनसभा को संबोधित करने पहुंचे. जनसभा के दौरान उन्होंने अपने प्रत्याशी को वोट देने के लिए जनता से अपील की. वहीं, जनसभा खत्म करने के बाद जब जेपी नड्डा अपने काफिले से जब वापस निकले तो रास्ते में एक बेहतरीन नजारा देखने को मिला.
नड्डा ने ली चाय की चुस्की
दरअसल, बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जनसभा को खत्म करके अपने काफिले से वापस लखनऊ एयरपोर्ट की तरफ जा रहे थे. उसी समय रास्ते में उन्होंने अपने नेताओं से चाय पीने की ख्वाहिश जाहिर की. जिसके बाद उनके साथी नेताओं ने काफिले को रुकवाया और उस इलाके के एक होटल मेंवे लेकर जेपी नड्डा को पहुंचे. भारतीय जनता पार्टी के बाराबंकी जिला अध्यक्ष शशांक ने राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को होटल के अंदर बिठाया. फिर जेपी नड्डा ने होटल में कुल्हड़ में चाय की चुस्की ली और समोसे का भी लुत्फ उठाया.
नड्डा ने लोगों का अभिवादन किया स्वीकार
वहीं, जेपी नड्डा को देखने के लिए इलाके में लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा. सभी जेपी नड्डा की एक झलक देखने के लिए उतावले थे. हालांकि जेपी नड्डा ने भी किसी को निराश नहीं किया और बाहर निकल कर कई लोगों से मुलाकात की साथ ही सभी का अभिवादन स्वीकार किया. अब जेपी नड्डा का यह रूप और चाय समोसा खाने का दृश्य सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रहा है.