बाराबंकी (UP): उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बाराबंकी एक जनसभा को संबोधित करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंनेे समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव को जमकर घेरा.
जेपी नड्डा ने अतीक अहमद और मुख्तार अंसारी का नाम लेकर अखिलेश यादव पर निशाना साथा. उन्होंने कहा कि सपा सरकार में माफिया और गुंडे मंत्री विधायक होते थे. आज सपा के ज्यादातर माफिया विधायक या तो जेल में हैं या फिर बेल पर हैं.
नड्डा ने अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि कार सेवकों पर गोली चलवाने वाले आज मंदिर मंदिर घूम कर घंटी बजा रहे हैं. अब घंटी बजाने से क्या फायदा, जब चिड़िया चुग गयी खेत.
जेपी नड्डा ने दो तारीखों का जिक्र करते हुए कहा कि यह दो ऐसी तारीख हैं जब सुप्रीम कोर्ट को तत्कालीन समाजवादी पार्टी की सरकार को फटकार लगानी पड़ी. एक 22 मई 2007 गोरखपुर का सीरियल बम ब्लास्ट के आरोपित तारिक कासमी और खालिद मुजाहिदीन को समाजवादी पार्टी ने केस वापस लेने की कोशिश की. जिसका हाईकोर्ट ने करारा जवाब दिया और अंत में उनको उम्र कैद की सजा हुई.
अखिलेश आतंकवादियों के रक्षक
नड्डा ने कहा कि अखिलेश यादव गुंडों, माफियाओं के साथ आतंकवादियों के भी रक्षक हैं. जबकि भारतीय जनता पार्टी की सरकार आज केवल गुंडे माफिया ही नहीं आतंकवादियों का भी सफाया कर रही है. राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि सबका साथ, सबका विकास के नारे को भारतीय जनता पार्टी ने सच करके दिखाया है. कोरोना काल में 20 लाख जनधन खातों में 500 रुपये दिए। साथ ही गरीबों को राशन देकर जीवन देने का काम किया है.