फिरोजाबाद: उत्तर प्रदेश में आज से यूपी बोर्ड की परीक्षा शुरू हो गई है. वहीं फिरोजाबाद जिले में यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा के पहले ही दिन एक ”मुन्नाभाई” पकड़ा गया है. पकड़ा गया आरोपी अपने चचेरे भाई की जगह परीक्षा दे रहा था. पुलिस के मुताबिक मुन्नाभाई के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है. पूरे मामले पर अभी भी विभागीय अधिकारी व पुलिस कैमरे के सामने कुछ भी बोलने से बच रहे हैं.
चचेरे भाई की जगह दे रहा था परीक्षा
बता दें कि फिरोजाबाद के मटसेना थाना क्षेत्र के गांव इटौरा के राम किशन इंटर कॉलेज में चल रही द्वितीय पाली( इण्टरमीडिएट)में एक नकलची को केंद्र के आंतरिक सचल दल ने पकड़ लिया. आरोपी की पहचान मनोज कुमार पुत्र सुरेंद्र सिंह निवासी आनंदपुर करकौली के रूप में हुई है. उसे पकड़कर पुलिस को सौंपा गया है. मनोज पर आरोप है कि वह अपने चचेरे भाई अवनीश पुत्र ईश्वर दयाल के स्थान पर परीक्षा दे रहा था. पुलिस द्वारा आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
गौरतलब है कि यूपी बोर्ड परीक्षाओं (UP Board Exams 2022) में नकल रोकने के लिए केंद्रों पर काफी सख्ती बरती जा रही है और सीसीटीवी की निगरानी में छात्र परीक्षा दे रहे हैं. सभी 75 जिलों में निगरानी के लिए पर्यवेक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है और केंद्रों को कंट्रोल रूम से जोड़ा गया है. इसके साथ ही फ्लाइंग स्क्वॉयड भी ड्यूटी पर तैनात किए गए हैं ताकी छात्र नकल न कर पाएं.