वाराणसी (उत्तर प्रदेश): गृहमंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज रविवार शाम मिर्जापुर से वाराणसी के संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के हेलीपैड पर उतरेंगे. इसके बाद वे सीधे श्री काशी विश्वनाथ मंदिर जाएंगे, जहां दर्शन-पूजन और विश्वनाथ धाम का निरीक्षण करेंगे. इसके बाद गृहमंत्री और मुख्यमंत्री दोनों ही बाबतपुर एयरपोर्ट से रवाना हो जाएंगे.
लेकिन इसके एक घंटे पहले ही वाराणसी की सड़कों पर नगर निगम के कर्मचारी सफाई करते हुए दिखाई दिए. ये तस्वीर शाम 4 बजे की है. कैंट स्टेशन से चांदपुर के बीचे आने वाले लहरतारा-बौलिया मार्ग पर नगर निगम के कर्मचारी रोड के बीच स्थित डिवाडरों को साफ करते हुए दिखाई दिए.
इससे साफ तौर पर कहा जा सकता है कि नेता जी के लिए सारी व्यवस्थाएं दुरुस्त और आम जनता के लिए व्यवस्थाओं के नाम पर सिर्फ कागजी बातें ही दिखती है.