जौनपुर: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव का दौर जारी है. ऐसे में छह चरणों के चुनाव संपन्न है, वहीं सातवें चरण का चुनाव बाकी है. ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियां चुनाव प्रचार प्रसार में लगे हुए हैं. इसी बीच समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव जौनपुर की सबसे महत्वपूर्ण सीट मानी जाने वाली मल्हनी विधानसभा पहुंचे. यहां उन्होंने अपने पुराने दोस्त स्वर्गीय पारसनाथ यादव के बेटे लकी यादव के पक्ष में चुनावी जनसभा को संबोधित किया. सपा संरक्षक ने इस दौरान सत्ताधारी BJP सरकार पर जमकर निशाना साधा.
BJP सरकार पर साधा निशाना
मुलायम सिंह ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि जात-पात का भेदभाव छोड़कर समाजवादी सरकार बनाइये. जो भी वादे सपा द्वारा किए गए हैं, उसे पूरा किया जाएगा. इसके साथ ही पूरे प्रदेश में चौमुखी विकास किया जाएगा. मुलायम सिंह यादव ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि इतनी मेहनत करने के बावजूद किसानों को उनकी फसलों का पर्याप्त मूल्य नहीं मिलता है. उन्हें कोई लाभ नहीं मिल रहा है. किसानों और नौजवानों की उपेक्षा की जा रही है. पढ़े-लिखे युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है.
“सपा जो कहती है, वह करती है”
मुलायम सिंह यादव ने कहा कि सपा ने हमेशा गरीब, युवा, अशिक्षित और समाज के उपेक्षित वर्ग के लिए काम किया है. उन्होंने दावा किया कि केवल उनकी ही पार्टी राज्य में बेरोजगारी का मुद्दा उठा रही है. सपा संरक्षक ने कहा कि अगर सपा सरकार बनाती है तो यह युवाओं को लोगों की सेवा करने के लिए रोजगार और अवसर देगी. जनसभा में भारी संख्या में लोगों की भीड़ को देखकर उन्होंने कहा कि यह स्थिति साबित करती है कि लोगों का सपा में विश्वास है और उनका विश्वास सही है क्योंकि सपा वही करती है जो वह कहती है.
उन्होंने आगे कहा कि जब व्यापारी अधिक काम करेंगे, तो जनता को भी अधिक सुविधाएं मिलेंगी. यूपी में सपा सरकार बनने पर कारोबारी समुदाय को समर्थन देने का आश्वासन दिया. इसके साथ ही मल्हानी प्रत्याशी के पक्ष में लोगों से वोट की अपील करते हुए कहा कि सभी विरोधियों को परास्त करके लकी यादव को विजयी बनाएं.
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री और विधायक पारसनाथ यादव के निधन के बाद मल्हनी में नवंबर 2020 में उपचुनाव हुआ था. तब उनके बेटे और सपा उम्मीदवार लकी यादव ने जीत हासिल की थी और विधायक बने.