जयपुर (राजस्थान): पिंक सिटी के आमेर किले के पास स्थित एक वॉच टावर पर बिजली गिर गई, जिससे 11 लोगों की मौत हो गई है। इसके साथ ही 12 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिन्हें एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और राज्यपाल कलराज मिश्र ने हादसे में लोगों की मौत पर दुख जताते हुए पांच लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की।
यह घटना कल शाम (रविवार) करीब 7.30 बजे हुई, जब आमेर किले के सामने पहाड़ियों में स्थित एक वॉच टावर पर बिजली गिर गई। हादसे के बाद मौके पर नौ शव मिले औए कुछ गंभीर रूप से घायल लोगों ने अस्पताल में अपना दम तोड़ दिया। पुलिस स्टेशन के एसएचओ शिवनारायण ने बताया कि वॉच टावर आमेर किले के विपरीत दिशा में स्थित था और मरने वालों में ज्यादातर युवा हैं।
एसीपी आमेर सौरभ तिवारी ने बताया कि जिस जगह पर बिजली गिरी वह एक टावर था, जहां से पूर्व में आसपास के इलाकों पर नजर रखी जाती थी। जब बिजली गिरी तो टावर में मौजूद लोगों में पर्यटकों के साथ-साथ स्थानीय लोग भी शामिल थे।
कोटा में भी गिरी बिजली, चार की मौत
इसी बीच कोटा के गरदा गांव में भी एक पेड़ पर बिजली गिरने से चार लोगों ने मौके पर ही अपनी जान गंवा दी। इस घटना के बाद स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा जायजा लेने के लिए एसएमएस अस्पताल पहुंचे।