राजस्थान. देश में कोरोना का संक्रमण थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। ऐसे में राज्य सरकार द्वारा लॉकडाउन या कर्फ्यू लगाया जा रहा है। राजस्थान सरकार ने भी कोरोना की बढ़ते चेन को देखते हुए 24 मई तक लॉकडाउन लगा दिया है। जैसे ही यह खबर मध्य प्रदेश मजदूरों के पास पहुंची, उन्होंने राजस्थान से पलायन करना शुरू कर दिया है।
बता दें कि मध्य प्रदेश के काफी मजदूर बाड़मेर जिले में मजदूरी कर अपना और अपने परिवार का पेट पालते हैं। ऐसे में लॉकडाउन की खबर सुनते ही दर्जनों मजदूर रविवार रात को अपना सामान बांध कर बस स्टेशन पहुंच गए।
मजदूरों का कहना है कि पिछली बार लॉकडाउन में सरकार द्वारा रेल सेवा और बस सेवा दोनों ही बंद कर दिया गया था। जिसके चलते उन्हें सैकड़ों किलोमीटर पैदल ही चलना पड़ा था। इस बार भी ऐसा ना हो, इसलिए वे सब अभी से ही अपने घर को जाने लगे हैं।
मजदूरों ने कहा कि मैं पिछले 3–4 महीने से यहां काम कर रहे थे, लेकिन अब दो ठेकेदार ने भी बोल दिया है कि काम नहीं है। ऐसे में उनके पास पैसे भी नहीं बचे हैं। ऊपर से सामानों के दाम भी काफी बढ़ा दिए गए हैं। अब उनका गुजारा कैसे होगा।