इंदौर: मध्य प्रदेश से एक खबर सामने आई है. जहां प्राइवेट मेडिकल कॉलेज (Private Medical College) से 21 वर्षीय एमबीबीएस छात्र का शव हॉस्टल के कमरे (Hostel Room) में बुधवार सुबह लटकता हुआ पाया गया. मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया है कि कॉलेज में रैगिंग से परेशान होकर उसने आत्महत्या की है.
आत्महत्या का मामला
वहीं खुड़ैल पुलिस थाने के सहायक उप निरीक्षक (ASI) सुरेश पवार ने बताया कि इंडेक्स मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस प्रथम वर्ष के छात्र चेतन पाटीदार (21) का शव संस्थान के हॉस्टल में उसके कमरे में फांसी के फंदे पर लटका मिला. उन्होंने कहा, ‘हमें पाटीदार के कमरे से अब तक कोई सुसाइड नोट (Suicide Note) नहीं मिला है. हालांकि, पहली नजर में यह आत्महत्या का मामला लग रहा है.’
रैगिंग का आरोप
रैगिंग के कारण एमबीबीएस छात्र की आत्महत्या को लेकर परिजनों के आरोप पर एएसआई ने कहा कि पुलिस तमाम पहलुओं पर मामले की जांच (Investigation) कर रही है और उसके शव को पोस्टमार्टम (Post Mortem) के लिए भेजा गया है. पीड़ित के करीबी रिश्तेदार विजय पाटीदार ने आरोप लगाया कि सीनियर छात्र काफी समय से चेतन की रैगिंग (Ragging) कर उसे परेशान कर रहे थे और उसने कॉलेज अधिकारियों से शिकायत भी की थी.
कॉलेज प्रशासन पर लगाया आरोप
विजय ने दावा किया कि चेतन ने कॉलेज के बाहर किराए के कमरे में रहने की अनुमति मांगी थी, लेकिन उसे अनुमति नहीं दी गई. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि कॉलेज के अधिकारियों ने परिवार को बहुत देर से घटना के बारे में सूचित किया. इस मामले में कॉलेज के डीन से संपर्क (Contact) करने के प्रयास किए गए लेकिन संपर्क नहीं हो पाया.