प्रयागराज: यूपी में विधानसभा चुनाव के पहले दूसरे और तीसरे चरण का मतदान संपन्न हो चुका है. वहीं अब चौथे चरण के मतदान की तैयारियां पूरी कर ली गई है. ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियां चुनाव के प्रचार प्रसार में जुट गई हैं. वहीं बीएसपी सुप्रीमो पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने सोमवार को प्रयागराज में एक चुनावी सभा आयोजित कर पार्टी उम्मीदवारों के लिए वोट मांगे. मायावती ने यहां एक तीर से कई निशाने साधे. उन्होंने सपा और बीजेपी पर तीखा हमला बोला तो साथ ही वह कांग्रेस पार्टी पर भी हमलावर रहीं.
बीजेपी एसपी और कांग्रेस पर साधा निशाना
बसपा सुप्रीमो मायावती ने निशाना साधते हुए कहा कि सपा और भाजपा सरकारों का कार्यकाल एक जैसा है. भाजपा सरकार में दलितों पिछड़ों व अल्पसंख्यकों को उनका अधिकार नहीं मिल पा रहा है. प्रदेश की जनता की हितैषी पार्टी सिर्फ बीएसपी है, जिसकी सरकार बननी ज़रूरी है. उन्होंने वादा किया कि बेरोज़गारों को भत्ता नहीं बल्कि रोजी रोटी के साधन मुहैया कराए जाएंगे.
जनता से किए कई वादे
वहीं मायावती ने अपने संबोधन में कई वादे किए. उन्होंने कहा कि बसपा सरकार बनने पर लोगों को पक्के मकान दिए जाएंगे, किसानों के लिए विशेष योजनाएं लाई जाएंगी, साथ ही मंडल की स्थानीय समस्याओं को दूर करने की कोशिश होगी. क़ानून व्यवस्था को खराब व लचर नहीं होने दिया जाएगा. जाति व धर्म के आधार पर कोई भेदभाव नहीं होगा और माफियाओं को जेल भेजा जाएगा. गलत तरीके से जेल भेजे गए लोगों के मामलों की जांच होगी. साथ ही कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बहाल होगी.