गाजियाबाद: यूपी विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) को देखते हुए बीएसपी सुप्रीमो मायावती (BSP Suprimo Mayawati) ने गाजियाबाद में एक जनसभा का दौरा किया. इस दौरान बीजेपी और समाजवादी पार्टी पर जमकर हमला बोला.
उन्होंने कहा कि बीजेपी (BJP) सरकार की नीतियां और कार्यशैली अधिकांश जातिवादी, पूंजीवादी और आरएसएस (RSS) के संकीर्ण नजरिए को लागू करने पर टिकी रही हैं. धर्म के नाम पर यहां तनाव और नफरत का माहौल बनाया जा रहा है. वहीं, उन्होंने कांग्रेस और समाजवादी पार्टी पर भी निशाना साधा और दलित विरोधी होने का आरोप लगाया.
मायावती ने कहा कि पार्टी सभी 403 सीटों पर अकेले ही चुनाव लड़ रही है और बीएसपी को वोट देना क्यों जरुरी है ये आपको समझना होगा. कांग्रेस (congress) जातिवादी होने के कारण दलित विरोधी रही है. बाबा साहब को भी भारत रत्न नहीं दिया था. समाजवादी पार्टी की सरकार में कमजोर तबकों की उपेक्षा की गई. SC-ST का सरकारी ठेकों में आरक्षण बंद कर दिया गया था.
दलितों के सम्मान की रक्षा
वहीं उन्होंने दावा किया कि जब बीएसपी की सरकार बन जाएगी तो दलितों के सम्मान की रक्षा की जाएगी. पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जाट भाई जानते हैं कि हमारी सरकार में बिना रिश्वत दिए उनके काम होते हैं. हमारी सरकार में गन्ने का दाम से लेकर उनकी सभी समस्याओं को दूर किया जाएगा.