लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी (BSP) ने आज 54 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है. इस सूची में छठे चरण के चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया गया है. जहां 3 मार्च को चुनाव होने वाली है. इस सूची में गोरखपुर सदर सीट (Gorakhpur sadar seat) से मायावती (Mayawati) ने ख्वाजा शमसुद्दीन को उतारा है. यानी अब ख्वाजा शमसुद्दीन सीएम योगी के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे. ऐसे में यहां कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है.
54 सीटों से इन उम्मीदावरों को उतारा गया
गोरखपुर जिले की कैम्पियरगंज विधानसभा सीट से चंद्र प्रकाश निषाद, पिपराइच से दीपक अग्रवाल, गोरखपुर शहर से ख्वाजा शमसुद्दीन, गोरखपुर देहात से दारा सिंह निषाद, सहजनवां से श्रीमती अन्जू सिंह, खजनी से विद्यासागर, चौरी-चौरा से वीरेंद्र पाण्डेय, बांसगांव से राम नयन आजाद और चिल्लूपार से राजेंद्र सिंह को मैदान में उतारा गया है. वहीं, अम्बेडकर नगर जिले की कटेहरी सीट से प्रतीक पाण्डेय, टाण्डा से श्रीमती शबाना खातून, आलापुर से श्रीमती केशरा देवी गौतम, जलालपुर से राजेश कुमार सिंह और अकबरपुर से चंद्र प्रकाश वर्मा को टिकट दिया गया है.