वाराणसीः निर्देशक विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) के निर्देशन में बनी फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ (The Kashmir Files) बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है. फिल्म में 1990 के उस दौर की कहानी दिखाई गई है, जब आतंकियों ने कश्मीरी पंडितों का निर्मम हत्याएं की थीं. जिसके कारण लाखों की संख्या में कश्मीरी पंडितों को अपना घर-द्वार छोड़कर कश्मीर से भागना पड़ा था. इस फिल्म को लेकर राजनीति भी जारी है. पीएम मोदी खुद इस फिल्म की तारीफ कर चुके हैं. तो वहीं विपक्षी नेताओं ने फिल्म पर माहौल बिगाड़ने तक का आरोप लगाया है. इसी बीच जम्मू-कश्मीर के एक मौलवी ने फिल्म को लेकर विवादित टिप्पणी की है.
जम्मू-कश्मीर के राजौरी में एक मौलवी ने इस फिल्म पर आपत्ति जताते हुए बैन लगाने की मांग की. उसने कहा कि इस फिल्म को मुसलमानों के खिलाफ एक साजिश बताया. मौलाना का वीडियो फिल्म के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने शेयर भी किया है. जो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो शेयर करते हुए विवेक अग्निहोत्री ने लिखा कि राजौरी के मौलवी साहब का कहना है यह फिल्म बंद होनी चाहिए. उन्होंने आगे लिखा कि दोस्तों, बिल्कुल इसी तरह कश्मीर से कश्मीरी हिंदुओं का नाम ओ निशान मिटा दिया गया था.
राजौरी के मौलवी साहब का कहना हैः
“यह फ़िल्म बंद होनी चाहिए… हमनें ८०० साल तुम पे हुकूमत की तुम ७० साल की हुकूमत में हमारा निशान मिटाना चाहते हो…”दोस्तों, बिलकुल इसी तरह कश्मीर से कश्मीरी हिंदुओं का नाम ओ निशान मिटा दिया गया था। pic.twitter.com/Xm2SZJuxU9
— Vivek Ranjan Agnihotri (@vivekagnihotri) March 26, 2022
वायरल वीडियो में मौलाना फिल्म को लेकर काफी विवादित टिप्पणियां कर रहा है. वायरल वीडियो में मौलवी कहा रहा है कि यह फिल्म बंद होनी चाहिए. हम अमन पसंद लोग हैं. हमने इस मुल्क पर 800 साल हुकूमत की है. तुम्हें 70 साल राज करते हुए हैं, तुम हमारा निशान मिटाना चाहते हो. वीडियो में मौलवी कह रहा है कि तुम मिट जाओगे, पर कलमा पढ़ने वाले नहीं मिटेंगे. सोशल मीडिया पर वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है.