मुरादाबाद (उत्तर प्रदेश): यूपी के मुरादाबाद जिले में एनएच–9 पर सोमवार की सुबह एक बस और एक पिकअप के बीच जोरदार सड़क हादसा देखने को मिला। इस हादसे में 5 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि दर्जनभर से अधिक लोग घायल हो गए, जिनका इलाज नजदीक के एक अस्पताल में किया जा रहा है।
हादसा लखनऊ हाईवे के मुरादाबाद थाना पाकबड़ा क्षेत्र का हैं जहां एक तेज रफ्तार डबल डेकर बस ने आगे चल रही पिकअप को टक्कर मार दिया. टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई | दुर्घटना में अभी तक 5 लोगों के मौत होने की पुष्टि की गई है लगभग दर्जन भर यात्री घायल है | अभी मौत की संख्या का सही अनुमान नहीं है | आगे जांच के दौरान संख्या बढ़ सकती है मौके पर पुलिस पहुंच चुकी है
पिकअप गाड़ी में सवार चश्मदीद गवाह बलराम ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि वह पंजाब में मजदूरी करते हैं और अपने साथियो के साथ अपने घर जा रहे थे. पुलिस द्वारा पिकअप वाहन को रोके जाने पर जब गाड़ी की रफ्तार धीरे की गई. उसी दौरान तेज रफ्तार पीछे से आ रही बस ने पिकअप को टक्कर मार दी जिससे दोनों गाड़ी असंतुलित होकर पलट गई | इस दुर्घटना में बलराम के तीन साथियों , आशीष, सुरेश और नन्हे की मौत हो गई है.
एसपी सिटी अमित आनंद के अनुसार मुरादाबाद रामपुर हाईवे पर घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस अधिकारी भी पहुंच गए और क्रेन के जरिए राहत कार्य शुरू कर दिया. उन्होंने बताया कि अभी तक 5 लोगों के मौत होने की सूचना मिली है | और घायलों को जिला अस्पताल भेज दिया गया है. घटना की जांच की जा रही है उसके बाद कार्रवाई होगी