नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली से एक बड़ी दर्दनाक घटना सामने आई है. जहां गोकुलपुरी इलाके में देर रात 30 झुग्गियों में भीषण आग लग गई. आग इतनी भयानक थी कि शनिवार तड़के आग पर काबू पाया जा सका. जिसमे 7 लोगों की जलकर मौत हो गई. वहीं सूचना मिलते ही फायर बिग्रेड की 13 गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंची. वहीं मौके पर मौजूद दमकल विभाग ने बताया है कि फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है.
1 बजे लगी आग
वहीं पूर्वी दिल्ली के एडिशनल डीसीपी ने बताया कि ‘रात 1 बजे गोकुलपुरी थाना क्षेत्र में आग लग गई. तत्काल सभी बचाव उपकरण के साथ टीमें मौके पर पहुंचीं. हमने दमकल विभाग से भी संपर्क किया, जिसने बहुत अच्छी प्रतिक्रिया दी. हम लगभग 4 बजे तक आग पर काबू पा सके. इस हादसे में 30 झुग्गियां जल गईं और 7 लोगों की जान चली गई.’
केजरीवाल ने जताया शोक
वहीं हादसे पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शोक जताया है. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि सुबह सुबह ये दुखद समाचार सुनने को मिला है. मैं स्वयं वहां जाकर पीड़ित लोगों से मिलूंगा. उन्होंने कहा कि ‘मैं आग की घटना से दुःखी हूं, जिसमें 7 लोगों की मौत हो गई. बहुत मेहनत के बाद गरीब अपना ठिकाना बनाते हैं. सरकार मृतक वयस्कों के परिवारों को 10 लाख रुपये, मृतक बच्चों के परिवारों को 5 लाख रुपये और जिनकी झोपड़ियां जलाई गईं उन्हें 25,000 रुपये देगी.’