वाराणसी (यूपी): जिले के चांदपुर स्थित इंडस्ट्रियल एरिया में शनिवार को भीषण आग लग गई। मौके पर दमकल की 7 गाडियां पहुंची है, जो आग बुझाने का प्रयास कर रही है। ये आग शाम साढ़े छह बजे के करीब लगी है।
जानकारी के मुताबिक, ट्रांसपोर्ट में काफी सारे केमिकल भी रखे थे। अनुमान लगाया जा रहा है कि ये घटना शॉर्ट सर्किट के चलते हुआ है। फिलहाल कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। साथ ही किसी के हताहत होने की भी कोई खबर नहीं आई है। वहीं, पुलिस मामले में छानबीन कर रही है।
Live Update: शाम 9:00 बजे
सूत्रों के मुताबिक, जानकारी मिली है कि अब तक करीब 15 दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच चुकी है। लेकिन अब तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका है। राहत की खबर ये है कि अभी तक किसी के हताहत होने की खबर सामने नहीं आई है। बताया जा रहा है कि अंदर केमिकल होने के कारण आग बुझने के बाद फिर से पकड़ ले रहा है, जिससे अब तक लाखों का सामान जलकर खाक हो चुका हैं।