वाराणसी: भारत के साथ ही दुनिया के 15 देशों में शहीदों के सम्मान में शहीद दिवस (Martyrs Day)मनाया जाता है. भारत में शहीद दिवस दो दिन यानी कि 30 जनवरी और 23 मार्च को मनाया जाता है. दरअसल, 30 जनवरी 1948 को नाथूराम गोडसे (Nathuram Godse) ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) की गोली मार कर हत्या कर दी थी. इसीलिए गांधी जी की पुण्यतिथि के दिन हर साल शहीद दिवस के रूप में मनाया जाता है.
शहीद दिवस के मौके पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने गांधी जी की पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि दी है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, “भारतीय स्वाधीनता आंदोलन के महानायक, सत्य व अहिंसा के पुजारी, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी को उनकी पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि. आपके द्वारा स्थापित उच्च मानवीय मूल्यों व आदर्शों का अनुसरण करते हुए हम सभी ‘रामराज्य’ की संकल्पना को साकार करने हेतु प्रतिबद्ध हैं.”
भारतीय स्वाधीनता आंदोलन के महानायक, सत्य व अहिंसा के पुजारी, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी को उनकी पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि।
आपके द्वारा स्थापित उच्च मानवीय मूल्यों व आदर्शों का अनुसरण करते हुए हम सभी 'रामराज्य' की संकल्पना को साकार करने हेतु प्रतिबद्ध हैं।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) January 30, 2022