लखीमपुर खीरी (UP): जिले की तिकुनिया हिंसा कांड (Lakhimpur Kheri Case) मामले में मुख्य आरोपी गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी के पुत्र आशीष मिश्रा को मंगलवार को जेल से रिहा कर दिया गया है. ऐसे में उन पर शहर से बाहर जाने को लेकर कोई पाबंदी नहीं होगी.
#WATCH उत्तर प्रदेश: लखीमपुर खीरी हिंसा मामले के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जमानत पर रिहा हुए। pic.twitter.com/rUENpzvtZW
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 15, 2022
क्या है मामला
3 अक्टूबर 2021 तिकुनिया में हुए बवाल में चार किसान, एक पत्रकार, एक ड्राइवर और दो भाजपा कार्यकर्ता मारे गए थे. इस मामले में आशीष मिश्र उर्फ मोनू समेत 14 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था. इस मामले में आशीष मिश्रा 10 अक्टूबर 2021 से ही जिला जेल में बंद था.
आरोप है कि हिंसा के दौरान किसानों ने एक ड्राइवर समेत चार लोगों की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी. इसमें एक पत्रकार भी मारा गया था. इस मामले में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी के बेटे आशीष मिश्रा समेत 15 लोगों के खिलाफ हत्या और आपराधिक साजिश के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया था.