लखनऊ(उत्तर प्रदेश)। राजधानी में दोस्त के घर से पार्टी कर लौट रहे युवकों की कार नदी में जा डूबी। इस हादसे के वक्त कार में चालक सहित 8 लोग सवार थे। कार में सवार 7 लोगों को कड़ी मशक्कत के बाद बचाया गया जबकि एक की मौत हो गई। पुलिस ने गोताखोरों और क्रेन की सहायता से कार को बाहर निकाला।
जानकारी के मुताबिक सभी लोग पारा थाने के बुद्धेश्वर निवासी आलोक गुप्ता की बोलेरो कार लेकर बाराबंकी अपने दोस्त विजय के घर पार्टी करने गए थे। पार्टी करके वापस लौटने के दौरान लखनऊ के महानगर थाना स्थित पेपर मिल कॉलोनी के पास नदी के किनारे बने रिवर फ्रंट के रास्ते में गाड़ी खड़ी करके सभी लोग मस्ती करने लगे।फिर अचानक उनकी गाड़ी फिसलन के कारण नदी में जा गिरी। कार सवार सभी युवकों ने गाड़ी से निकलने की काफी कोशिश की परंतु वे सफल नहीं हो पाये। संयोग रहा कि गश्त पर निकले पुलिस आलोक यादव और निखिल शर्मा ने गाड़ी को डूबते देख लिया। फिर उन्होंने तत्काल इसकी जानकारी एसडीआरएफ और फायर ब्रिगेड को दिए। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची एसडीआरएफ और फायर ब्रिगेड की टीम ने गोताखोरों की मदद से 6 घंटे रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर सभी युवकों को बाहर निकाला। लेकिन उनमें से एक युवक की मौत हो चुकी थी। जिसका नाम निखिल गुप्ता बताया जा रहा है। कार में सवार अब्दुल अलीम, शिवम सिंह, विनोद पाल, गौरव सिंह, बाबू गुप्ता, निखिल गुप्ता, और शिवम गुप्ता नाम के व्यक्ति बाराबंकी गए थे। इस दौरान सौरव सिंह गाड़ी चला रहा था।
Copyright © 2021 News World Digital. All Right Reserved. Developed by Raj Tech.