नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव (UP Election 2022) के पहले चरण का बिगुल बज चुका है, जिसको देखते हुए प्रशासन ने शराब की सभी दुकानों को बंद करने (Wine Shops Closed) का फैसला लिया है. इनमे खासकर गाजियाबाद (Ghaziabad) और नोएडा (Noida) से जुड़े दिल्ली बॉर्डर (Delhi) की शराब की दुकानें बंद रहेंगी.
दुकानों पर लटके ताले
शराब की दुकानों पर बंदी बुधवार और गुरुवार तक जारी रहेगी. दिल्ली के आबकारी आयुक्त ने नोटिस जारी कर इसकी जानकारी दी है. नोटिस के मुताबिक 8 फरवरी की शाम 6 बजे से लेकर 10 फरवरी को वोटिंग खत्म होने तक शराब की बिक्री पर पूरी तरह प्रतिबंध होगा.
सभी लाइसेंस धारकों के लिए आदेश का पालन जरूरी
वहीं नोटिस में कहा गया है कि यह आदेश आबकारी विभाग के सभी लाइसेंस धारकों पर लागू होगा. सभी शॉप या बार जो दिल्ली-उत्तर प्रदेश बॉर्डर (Delhi-UP Border) के 100 मीटर के दायरे में आती हैं, वह सब दुकानें बंद रहेंगी. गौरतलब है कि यूपी विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 10 फरवरी को होने वोटिंग में गौतमबुद्ध नगर और गाजियाबाद भी शामिल है.