हरियाणा. कोरोना की रोकथाम को लेकर सभी राज्य अपने-अपने स्तर रणनीति अपना रहे है. कहीं सम्पूर्ण लॉकडाउन लगाया गया है तो कई आंशिक कर्फ्यू. ऐसे में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए कहीं कुछ छूट दी जा रही है तो कहीं प्रतिबंध अभी भी जारी है.
दिल्ली सरकार के बाद अब हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने भी 7 जून तक लॉकडाउन को लेकर ऐलान कर दिया है. अब हरियाणा सुबह 9 बजे से लेकर 3 बजे तक ही दुकानें खुल सकेगी. वहीं, सभी दुकानदार ऑड-इवेन फॉर्मूला का पालन करेंगे.
शिक्षण संस्थानों की बात की जाए तो अगले 15 जून तक सभी शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे. साथ ही रात 10 बजे से सुबह के 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू भी जारी रहेगा. वहीं, UP सरकार की तर्ज पर CM खट्टर ने ‘मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना’ की शुरूआत की है.
इस योजना के तहत कोरोना महामारी में अपने माता-पिता को खोने वाले बच्चों के पालन-पोषण को लेकर आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी. इस योजना का उद्देश्य 18 वर्ष से कम उम्र वाले बच्चों के लिए गैर-संस्थागत व संस्थागत सहायता और बालिकाओं के लिए संस्थागत देखभाल, शिक्षा और विवाह संबंधी सहायता दी जाएगी. इसके साथ ही कक्षा 8-12 तक के बच्चों के लिए सरकार के द्वारा टैबलेट भी प्रदान करने का प्रावधान है.