UP Election 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के मद्देनजर बुधवार का दिन बड़ा ही खास दिन था. 23 फरवरी को राजधानी लखनऊ के साथ ही लखीमपुर खीरी, पीलीभीत, सीतापुर, हरदोई, उन्नाव, रायबरेली, फतेहपुर और बांदा की जनता ने अपने पसंदीदा प्रत्याशी के लिए वोट किया. वहीं कई दलों के प्रत्याशी और बड़े नेता भी अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए मतदान किया. जानें इस दौरान मायावती, अदिति सिंह, साक्षी महाराज, आदि ने वोट डालने के बाद क्या कहा…
मायावती ने किया वोट
बसपा सुप्रीमो मायावती ने लखनऊ मॉनटेसरी स्कूल में अपना वोट डालने के बाद कहा कि यूपी के मुसलमान समाजवादी पार्टी से खुश नहीं हैं. वे सपा को वोट नहीं देंगे. यूपी के लोगों ने वोट देने से पहले ही सपा को नकार दिया है, क्योंकि सपा को वोट देने का मतलब गुंडा राज, माफिया राज है. सपा सरकार में हुए दंगे उनके नेताओं का चेहरा बताता है कि वे सत्ता में नहीं आ रहे हैं.
बसपा लीडर मिश्रा ने लखनऊ के मॉनटेसरी स्कूल में अपना वोट डालने के बाद मीडिया से बात की. उन्होंने कहा, “बसपा को एकतरफा वोट मिल रहा है. इस चरण के अंत तक, यह सुनिश्चित हो जाएगा कि बसपा पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बना रही है. ब्राह्मणों सहित सभी वर्ग हमें वोट दे रहे हैं.”
साक्षी महाराज ने किया वोट
भाजपा सांसद साक्षी महाराज ने भी उन्नाव के गदन खेरा प्रीइमरी स्कूल में जाकर अपना वोट दिया. इसके बाद उन्होंने कहा, “उन्नाव की सभी 6 सीटों पर बीजेपी बहुमत से जीतेगी. मेरे द्वारा किए गए सभी प्रचार के आधार पर, मैं कह सकता हूं कि सीएम योगी अपने ही 2017 के रिकॉर्ड को तोड़कर फिर से सरकार बनाएंगे. मुझे लगता है कि संख्या 350 तक जा सकती है.”
मोहसिन रजा ने किया वोट
लखनऊ में अपना वोट देने के बाद मोहसिन रजा ने कहा, “आज यूपी अपराध और आतंकवाद मुक्त है. हर कोई सुरक्षित महसूस करता है. लोगों को रोजगार मिल रहा है. हमने यूपी की अर्थव्यवस्था को नंबर 2 बनाया है और इसे नंबर 1 भी बनाएंगे. लोग उसी के लिए वोट कर रहे हैं.
अदिति सिंह ने किया वोट
रायबरेली के लालपुर चौहान में बने पोलिंग बूथ पर जाकर भाजपा प्रत्याशी अदिति सिंह ने अपना वोट दिया. उन्होंने कहा, “मैं चाहती हूं कि लोग मतदान करें और मतदान प्रतिशत ऊंचा करें. कांग्रेस दौड़ में कहीं नहीं है.
नितिन अग्रवाल ने किया ट्वीट
हरदोई से बीजेपी प्रत्याशी नितिन अग्रवाल ने अपना वोट डालने के बाद मीडिया से बात की. उन्होंने कहा, ”मुझे विश्वास है कि बीजेपी हरदोई की सभी 8 सीटों पर जीत हासिल करेगी. हर चरण में बीजेपी की बढ़त बढ़ रही है और हम 300 से ज्यादा सीटों के साथ सरकार बनाएंगे.’
‘कानून मंत्री ने किया वोट
लखनऊ कैंट से बीजेपी प्रत्याशी और कानून मंत्री ब्रजेश पाठक ने वोट करने के बाद मीडिया से बात की. उन्होंने कहा कि हर वर्ग भाजपा को आशीर्वाद दे रहा है. हमने राज्य में कानून का शासन स्थापित किया है. लोग बीजेपी को वोट देने के लिए उत्साहित हैं. हम बहुमत से सरकार बनाएंगे.
राजनाथ सिंह ने किया वोट
केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लखनऊ में अपना वोट कास्ट करने के बाद मीडिया से बात की. उन्होंने कहा, “बीजेपी न सिर्फ इतिहास दोहराएगी, बल्कि निश्चित तौर पर हमारी सीटों की संख्या भी पहले के मुकाबले बढ़ेगी.
“सुधांशु त्रिवेदी ने भी कास्ट किया वोट
भाजपा लीडर सुधांशु त्रिवेदी ने वोट देने के बाद कहा, “मैं सभी से अपील करता हूं कि वे बाहर आएं और अपने मताधिकार का प्रयोग करें. यूपी के लोग अच्छी तरह जानते हैं और जानते हैं कि किसे वोट देना है.”
दिनेश शर्मा ने किया मतदान
उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने भी अपने मतदान केंद्र पर जाकर वोट किया. बाहर आकर उन्होंने बयान दिया, “चौथे चरण के बाद भाजपा दोहरा शतक लगाएगी और अपने पिछले रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए आगे बढ़ेगी. पीएम मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा किए गए विकास कार्य सभी के घर पहुंच गए हैं.”
स्वामी प्रसाद मौर्य ने डाला वोट
स्वामी प्रसाद मौर्य ने ऊंचाहार प्राथमिक विद्यालय में मतदान किया. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि बीजेपी को दहाई के आंकड़ों में समेटने का काम करेंगे. प्रदेश में समाजवादी पार्टी के की ही बयार चल रही है. उन्होंने दावा किया है कि 2022 में सपा की सरकार बनेगी.
कांग्रेस नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने किया मतदान
पूर्व कैबिनेट मंत्री और कांग्रेस नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने भी बड़ा में मतदान किया. उन्होंने मीडिया से रूबरू होकर कहा कि कांग्रेस पार्टी सरकार बनाने के लिए चुनाव लड़ रही है. सभी चरण के मतदान होने के बाद बताएंगे कितनी सीटें जीत रहे हैं. सिद्दीकी का कहना है कि देश, समाज, युवा, व्यापारी सबका भला चाहिए तो कांग्रेस को जिताएं.