किन्नौर (हिमाचल प्रदेश): किन्नौर में बुधवार दोपहर 12 बजे के करीब बड़ा हादसा हुआ. यहां पर लैंडस्लाइड होने के कारण यात्रियों से भरी हुई बस मलबे में दब गई, जिसकी तलाश अभी तक जारी है. इसके अलावा कई और गाड़ियां भी मलबे की चपेट में आ चुकी हैं. अब तक 10 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि 14 लोग बचाए गए हैं. सूत्रों की मानें तो इस हादसे में 50 से 60 लोगों के फंसे होनी की आशंका है.
A total of 10 bodies have been recovered from the landslide site in Nugulsari area of Himachal Pradesh's Kinnaur. 14 people have been rescued so far: ITBP pic.twitter.com/EatSLwVVr2
— ANI (@ANI) August 11, 2021
बताया जा रहा है कि घटनास्थल पर लगातार पत्थर गिरने के चलते काफी समस्या हो रही है. बारिश और अंधेरे के बाद मुश्किल और भी बढ़ सकती है. हालांकि, मौके पर ITBP के साथ NDRF व स्टेट टीमें लगी हैं.
#WATCH | ITBP personnel rescue a man trapped in the debris of a landslide on Reckong Peo-Shimla Highway in Nugulsari area of Kinnaur, Himachal Pradesh
As per the state govt's latest information, nine people have been rescued & one person has died. Search operation is underway pic.twitter.com/NZ46tpg1Se
— ANI (@ANI) August 11, 2021
ITBP के मुताबिक, हादसे के वक्त रिकांग पियो-शिमला राजमार्ग पर 6 से 7 गाड़ियां 200 मीटर की दूरी के बीच मूव कर रही थीं, तभी अचानक पहाड़ी से पत्थरों के गिरने का सिलसिला शुरू हो गया. इस वजह से वहां गाड़ियों को निकलने का मौका नहीं मिल पाया. करीब 6 गाड़ियां थीं, जिसमें 50 से 60 लोगों के होने की आशंका है.
वहीं, लापता बस का ट्रेस नहीं मिल पाया है. ऐसा अंदेशा जताया जा रहा है कि शायद बस खाई में गिर गई है. ITBP की टीम 300 फीट नीचे खाई में गई है और बस की तलाश जारी है. लगातार पत्थर गिरने की वजह से समस्या ज्यादा हो गई है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से फोन पर बात की है और हादसे की जानकारी ली है. पीएम की ओर से हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया गया है. वहीं, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से इस हादसे को लेकर बात की है.
प्रधानमंत्री @narendramodi जी ने निगुलसेरी,किन्नौर में हुए दुखद हादसे को लेकर हमसे फोन पर स्थिति की विस्तृत जानकारी ली।
प्रधानमंत्री जी ने इस घटना पर अपनी संवेदनाएं व्यक्त करते हुए केन्द्र की ओर से हरसंभव सहायता का विश्वास जताया।
हिमाचल की ओर से प्रधानमंत्री जी का हार्दिक आभार। https://t.co/yXelLGfnjZ
— Jairam Thakur (@jairamthakurbjp) August 11, 2021