संभल (UP): उत्तराखंड चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी तेज हो गई है. मालूम हो कि उत्तराखंड में भी आगामी 14 फरवरी को चुनाव होने हैं, जिसको लेकर सभी पार्टियां जनता को लुभाने के लिए प्रचार प्रसार में लग गई है.
सीएम केशव प्रसाद मौर्य शुक्रवार को संभल जिले की चंदौसी विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार गुलाब देवी के समर्थन में जनसभा करने के लिए चंदौसी क्षेत्र के मंझावली गांव पहुंचे थे. जनसभा को सम्बोधित करते हुए मौर्य ने सपा-बसपा और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा.
समाजवादी पार्टी का नाम बदल समाप्तवादी पार्टी कर देगी जनता’
समाजवादी पार्टी पर डिप्टी सीएम ने तंज कसते हुए कहा कि , 2022 के चुनाव के बाद जनता समाजवादी पार्टी का नाम बदलकर समाप्तवादी पार्टी कर देगी, क्योंकि जनता जानती है कि सपा सरकार के कार्यकाल में गुंडे, अपराधी, माफिया और अपहरणकर्ताओं को रोकने-टोकने वाला कोई नहीं था, लेकिन हमारी सरकार गुंडों अपराधी और माफियाओं को रोकती भी है टोकती भी है, अगर फिर भी ना माने तो ठोंकती भी है.
अखिलेश यादव पर साधा निशाना
मौर्य ने अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए कहा की कोरोनाकाल में हमारे वैज्ञानिकों ने कठिन परिश्रम और तपस्या करके वैक्सीन बनाई थी, लेकिन अखिलेश यादव ने कोरोना वैक्सीन को भाजपा की वैक्सीन बताकर जनता को भ्रमित करने का काम किया. लेकिन जनता ने तो करोना की वैक्सीन लगवा ली ,लेकिन अब जब 14 फरवरी को वोटिंग होगी तो जनता भाजपा की वैक्सीन समाजवादी पार्टी को लगाएगी. यही नहीं 10 मार्च से 7 मार्च तक जब जब वोटिंग होगी जनता समाजवादी पार्टी को भाजपा की बूस्टर डोज लगाने का काम करेगी.
डिप्टी सीएम केशव देव मौर्य ने बसपा और कांग्रेस पार्टी पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा सपा, बसपा और कांग्रेस मिलकर बीजेपी को नहीं रोक पाए. खुद का सूपड़ा साफ हो गया, तो अब 2022 में क्या रोक पाएंगे.