मुंबई : बीएमसी ने मुंबई में 7 अक्टूबर से सभी धार्मिक स्थलों को कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए खोलने का आदेश दिया है. 7 अक्टूबर से मुंबई में सभी मंदिरों को खोला जाएगा. कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करना जरूरी है.
अक्टूबर में आ रहे पावन पर्व को मद्देनजर रखते हुए बीएमसी ने 50% क्षमता के साथ सभी धार्मिक स्थलों को खोलने के लिए कहा है. 7 अक्टूबर से नवरात्रि, दिवाली और दशहरा जैसे पर्व शुरू हो जाएंगे जिसमें धार्मिक गतिविधियां बढ़ने लगेगी और मंदिर में श्रद्धालुओं का आना-जाना बढ़ जाएगा.
सीएम उद्धव ठाकरे ने पिछले हफ्ते धार्मिक स्थलों को खोलने का फैसला लिया था जिसमें उन्होंने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर से लड़ने के लिए हम तैयार हैं, इसीलिए अब धीरे-धीरे सबको खोला जाएगा. कोरोना के मामले कम हुए हैं लेकिन अभी भी हमें सावधानी बरतनी होगी इसीलिए मंदिर खोला जाएगा लेकिन कोरोना गाइडलाइंस को फॉलो करते हुए.
All temples in Maharashtra to be reopened from October 7th -the first day of Navratri: Maharashtra Chief Minister’s Office (CMO)
(File photo) pic.twitter.com/a3kKGTIeoU
— ANI (@ANI) September 24, 2021
मंदिर के साथ-साथ अब सरकार ने 6 से 12 तक के स्कूलों को खोलने का भी आदेश दिया हैं. 4 अक्टूबर से स्कूल भी खोले जाएंगे. यह फैसला तब लिया गया जब बीजेपी ने विरोध प्रदर्शन किया और आरोप लगाया कि हर चीज को खोलने की अनुमति दी जा रहे हैं, लेकिन मंदिरों को खोलने पर कोई फैसला नहीं हो रहा उसी वजह से राज्य सरकार ने 7 अक्टूबर से धार्मिक स्थलों को खोलने का फैसला लिया है.