कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले के कल्याणपुर इलाके में अचानक से जिलाधिकारी नेहा शर्मा निरीक्षण करने पहुंच गई. जिसके बाद राजकीय बाल गृह में हड़कंप मच गया. डीएम नेहा शर्मा ने पूरे बालगृह की गहनता से जांच की. इस दौरान जिलाधिकारी ने सभी बच्चों से बात की और अंदर मौजूद स्टाफ से भी पूछताछ की. बच्चों को मिलने वाला खाना और अन्य सुविधाओं की भी जांच की.
डीएम ने की बच्चों से बातचीत
कानपुर की डीएम नेहा शर्मा ने बच्चों से बातचीत के दौरान उनके रहन-सहन को देखा. साथ ही अधिकारियों और कर्मचारियों को सख्त निर्देश दिए कि अगर बच्चों की परवरिश में कोई लापरवाही बरती गई तो सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने बताया कि यहां पर फिलहाल सारी व्यवस्थाएं अच्छी है और हम लोग बच्चों के आगे भविष्य के लिए कई योजनाएं बना रहे हैं.
नेहा शर्मा ने आगे बताया कि उनके स्वास्थ्य और शिक्षा पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. बाल गृह में रहने वाले बच्चे कहां पर सोते हैं? कहां पर खाते हैं. सभी तरह की व्यवस्थाएं मेरे द्वारा देखी गई. बच्चों का फूड स्टाक भी देखा गया. बच्चों को ड्रेस वितरण भी किया गया. यह एक पुराना संचालित बालगृह है, यहां पर बच्चे आते जाते रहते हैं.
गौरतलब है कि नेहा शर्मा 2010 बैच की आईएएस अधिकारी हैं. नेहा शर्मा की पहली पोस्टिंग 2012 में बागपत में बतौर एसडीएम हुई थी. 2013 में सदर तहसील कानपुर में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के रूप में काम कर चुकी हैं. इसके अलावा उन्नाव में सीडीओ और फिरोजाबाद में डीएम रह चुकी हैं. नेहा शर्मा मूलरूप से छत्तीसगढ़ की रहने वाली हैं.