जौनपुर: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव का दौर जारी है. ऐसे में जहां पांच चरणों के चुनाव हो चुके हैं, वहीं दो चरण के चुनाव अभी होने हैं. जिसको लेकर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सोमवार को जौनपुर के मछली शहर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने विपक्षियों पर जमकर निशाना साधा. जे.पी नड्डा ने कहा कि अपने किए कामों का रिपोर्ट कार्ड लेकर जाने की ताकत किसी और दल के नेता में नहीं है. ये हिम्मत सिर्फ भाजपा के कार्यकर्ता में ही है. जो कहा था, वो किया है. जो कहेंगे, वो करेंगे, ये ताकत सिर्फ भाजपा में है. गांव, गरीब, वंचित, पीड़ित, शोषित, समाज के अंतिम पायदान पर खड़ा व्यक्ति, महिलाएं, युवा, किसान की चिंता करने वाली अगर कोई पार्टी है तो वो भाजपा है.
विपक्षियों पर जमकर निशाना साधा
जेपी नड्डा ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि किसानों की चिंता सिर्फ पीएम मोदी ने ही की है. पीएम किसान सम्मान निधि के तहत करीब 180 लाख करोड़ रुपये खर्च करके किसानों के खाते में हर साल 6,000 रुपये पहुंचाने का काम किया है. देश के 22 करोड़ किसानों को सॉइल हेल्थ कार्ड दिया गया है. उन्होंने आगे कहा कि 2014 में 18,000 गांव में बिजली नहीं थी और अब 18,000 गांव में 24 घंटे बिजली है. पहले हफ्ते में 3-4 दिन बिजली रहती थी और जब सुबह बिजली रहती थी, तो शाम को नहीं रहती थी, शाम को बिजली रहती थी तो सुबह नहीं रहती थी.
मोदी-योगी के कामों की तारीफ
जेपी नड्डा ने आगे कहा कि सदियों पहले जब महामारी आती थी, तब लोग बीमारी से ज्यादा भुखमरी से मर जाते थे. कोरोना महामारी के समय मोदी जी ने गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत गरीबों को पांच किलो गेहूं/चावल प्रति व्यक्ति देने का काम किया. यूपी में योगी जी ने अलग से गेहूं, चावल, नमक, तेल, चना गरीबों को देने का काम किया. यूपी में मोदी जी का भी और योगी जी का भी अनाज गरीबों को मिल रहा है, ये होती है डबल इंजन सरकार की ताकत.
बता दें कि यूपी में अब तक करीब 29 करोड़ टीके लग चुके हैं. पहली डोज तो सबको लग चुकी है. दूसरी डोज भी 80% लग चुकी है, 20% भी अगले कुछ दिनों में लग जाएगी. मोदी जी ने टीकाकरण अभियान चलाकर देश को बचाया है. योगी जी ने टीके लगवाकर यूपी के लोगों के जीवन की रक्षा की है.