वाराणसी: यूपी चुनाव में रालोद को बुरी तरह हार मिली है. जिसके बाद राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह ने विधानसभा चुनाव खत्म होते ही बड़ा फैसला लिया है. जयंत चौधरी ने विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद बड़ा फैसला लेते हुए उत्तर प्रदेश के क्षेत्रीय, जिला और सभी फ्रंटल संगठनों को भंग कर दिया है. ये जानकारी सोमवार को रालोद के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से दी गई.
बता दें कि पार्टी के मुखिया जयंत चौधरी 21 मार्च को लखनऊ में विधायक दल की बैठक करेंगे. ऐसा माना जा रहा है कि 21 को ही फ्रंटल संगठनों के साथ ही विधायक दल का नेता भी चुना जाएगा. लखनऊ में राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश कार्यालय पर विधायक दल की बैठक होगी. इस बैठक की अध्यक्षता जयंत चौधरी करेंगे. यूपी चुनाव 2022 में समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन कर मैदान में उतरी राष्ट्रीय लोकदल को भी सफलता जरूर मिली. राष्ट्रीय लोकदल ने 33 में से 8 सीट पर जीत दर्ज की है.
रालोद का सपा के साथ गठबंधन
जयंत चौधरी ने विधानसभा चुनाव में पार्टी के हार के बाद एक निर्देश जारी किया है. पार्टी अध्यक्ष के निर्देशानुसार रालोद यूपी के प्रदेश, क्षेत्रीय, जिला और सभी फ्रंटल संगठनों को भंग कर दिया गया है. पार्टी अध्यक्ष का ये निर्देश तत्काल प्रभाव से लागू हुआ है. माना जा रहा है कि पार्टी अध्यक्ष ने ये फैसला विधानसभा चुनाव में पार्टी के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद लिया है.
8 सीटों पर मिली रालोद को जीत
बता दें कि यूपी विधानसभा चुनाव में रालोद का समाजवादी पार्टी से गठबंधन रहा.इसमें आरएलडी 33 सीटों पर चुनाव लड़ी और इनमें से 8 सीटों पर ही राष्ट्रीय लोकदल को जीत मिली. रालोद ने मुजफ्फरनगर, शामली, बागपत और हाथरस में जीत दर्ज की.