सहारनपुर (UP): यूपी विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election) का बिगुल बज चुका है और पहले चरण का मतदान भी पूरा हो चुका है. वहीं, दूसरे चरण के मतदान के लिए सियासी सरगर्मी तेज हो गई है. इसी क्रम में रालोद के अध्यक्ष जयंत चौधरी (Jayant Choudhary) शुक्रवार को सहारनपुर की 3 विधानसभाओं में चुनावी जनसभा को संबोधित करने गए थे.
संबोधन के दौरान जयंत चौधरी ने मुख्यमंत्री के गर्मी वाले बयान पर कटाक्ष करते हुए कहा कि मेरी तो गर्मी निकलने वाली नहीं है लेकिन इस बार चुनाव के बाद उनकी गर्मी जरूर निकलेगी और उन्हें गोरखपुर में एक अच्छा कंबल जरूर भेजेंगे.
जयंत चौधरी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि आप इतना वोट करोगे कि जो आपकी गर्मी निकालना चाह रहे हैं उनके बोल बंद हो जाएं और कुछ कहने की जरूरत नहीं है. इनके लिए एक अच्छा सा कंबल खरीदेंगे और चुनाव के बाद गोरखपुर भेजेंगे. इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि बाबा ओवर हीट हो गए हैं ज्यादा गरम हो गए हैं.
जयंत ने आगे कहा कि मेरी तो गर्मी निकलेगी नहीं और ना ही किसी किसान की निकाल सकते हैं. किसान अपनी ताकत को भुला बैठा था. जयंत ने कहा कि हमें बांटना कितना आसान है. 2 मिनट नहीं लगती हम आपस में लड़ जाते हैं बंट जाते हैं. आपस में लड़ते रहिए कोई बात नहीं लेकिन ये बाहर वालों के लिए परिवार को इकट्ठा होना ही पड़ेगा. शहीद किसानों के परिवार के लिए भी उनके सम्मान की लड़ाई है साथ में आना होगा.
बाबा रहते हैं तनाव में
आरएलडी मुखिया ने योगी सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि आजकल जो बाबा आते हैं, ऐसा लगता है पता नहीं किस तनाव में हैं. उनके बारे में बताया जाता है कि वह सोते नहीं हैं. मैं तो चाहता हूं कि 5 घंटे सो जाएं. इतना तो सोना ही चाहिए, जब शरीर को आराम नहीं मिलता तो वह तनाव चेहरे पर ही दिखता है. उन्होंने मोदी जी की तारीफ करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री सोते नहीं हैं. मुख्यमंत्री सपने नहीं देखते. मुझे बड़ा ताज्जुब हुआ कि मोदी जी ने कहा कि वह सपने नहीं देखते, संकल्प लेते हैं. मुख्यमंत्री को आराम पूरा मिलना चाहिए, वह ओवर हीट हो गए हैं . दूसरी बात जब भी वह कुछ बोलते हैं वो जिन्ना, औरंगजेब, पाकिस्तान के अलावा उनके पिटारे में कुछ भी नहीं हैं.