यरुशलम (इजराइल). इजराइल और फिलिस्तान के चल रहा तनाव खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है. इस बीच रविवार को इजराइल के सेना द्वारा हमास के टॉप नेता येहियेह सिनवार के घर पर हमला किया गया है. यह हमला गाजा से इजरायल में हवाई हमले और रॉकेट दागे जाने के करीब एक हफ्ते बाद हुआ है.
सेना के प्रवक्ता ब्रिगेडियर जनरल हिदाई जिल्बरमैन के मुताबिक हमास के सबसे वरिष्ठ नेता येहियेह सिनवार के घर को निशाना बनाया है. उसका घर दक्षिण गाजा पट्टी के खान युनूस शहर में स्थित था.
इस बीच फिलिस्तीनी राष्ट्रपति महमूद अब्बास ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से फोन पर बात कर मामले को सुलझाने को लेकर बात की. इसके साथ ही मामले में हस्तक्षेप कर हमले बंद कराने की भी अपील की.
अब्बास ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से कहा कि इजरायल का कब्जा जब तक इलाके से नहीं हटाया जाता, तब तक शांति व्यवस्था स्थापित नहीं की जा सकती है. फिलिस्तीन के लोग शांति के पक्ष में हैं और हम अतंरराष्ट्रीय मध्यस्थता को स्वीकार करने के लिए तैयार है.