वाराणसी: यूक्रेन और रूस के बीच युद्ध जारी है. ऐसे में यूक्रेन संकट पर एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां यूक्रेन में भारतीय दूतावास ने एडवाइजरी जारी की है इस एडवाइजरी में दूतावास ने सभी भारतीयों को आज ही यूक्रेन की राजधानी कीव छोड़ने की सलाह दी है. भारतीय दूतावास ने ट्वीट करते हुए लिखा कि “छात्रों समेत सभी भारतीय नागरिकों को सलाह दी जाती है कि वह आज ही तुरंत कीव छोड़ दें. जो भी ट्रेन उपलब्ध हो या फिर किसी भी तरह से यहां से बाहर निकलें.”
दूतावास ने जारी की एडवाइजरी
दूतावास ने जारी एडवाइजरी में कहा है कि सभी भारतीय नागरिक रेलवे स्टेशन आदि जगहों पर संयत रहें, क्योंकि युद्ध के इस माहौल में ट्रेनें लेट या फिर रद्द हो सकती हैं. भारी भीड़ रहेगी, ऐसे में हिम्मत बनाए रखें और शांत रहें. दूतावास ने लोगों से पासपोर्ट, पर्याप्त कैश, रेडी टु इट खाने का सामान और गर्म कपड़े साथ लेने की सलाह दी है.
ऑपरेशन गंगा
मालूम हो कि ऑपरेशन गंगा के तहत रविवार तक 1400 भारतीय नागरिकों को भारत लाया जा चुका है. हालांकि अभी भी बड़ी संख्या में भारतीय नागरिक यूक्रेन के अलग-अलग शहरों में फंसे हुए हैं. कई छात्रों के पास खाने पीने की किल्लत हो गई है. वहीं कई नागरिक बंकरों में फंसे हुए हैं.
4 केंद्रीय मंत्रियों को यूक्रेन के पड़ोसी राज्यों में भेजा
बता दें कि सरकार ने 4 केंद्रीय मंत्रियों को यूक्रेन के पड़ोसी राज्यों में भेजा है ताकि यूक्रेन से भारतीय नागरिकों को सकुशल बाहर निकाला जा सके. बता दें कि नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया रोमानिया और मॉलडोवा जाएंगे. वहीं वीके सिंह पोलैंड, हरदीप पुरी हंगरी और किरण रिजिजू स्लोवाकिया जा रहे हैं. मंगलवार को भी 3 और फ्लाइट्स भारतीय नागरिकों को लेकर भारत पहुंचने वाली हैं. हर फ्लाइट में तकरीबन 250 यात्री रहेंगे. सरकार ने ऐलान किया है कि किसी भी भारतीय नागरिक से किराया नहीं वसूला जाएगा.