अलीगढ़ (उत्तर प्रदेश): जिले मेंं आयकर विभाग की टीम सर्राफा कारोबारी के यहां छापेमारी करने का काम कर रही है, अलीगढ़ में सोनी ज्वेलर्स के नाम से संचालित प्रतिष्ठान पर कर चोरी का आरोप है. जिनके बाद आयकर विभाग ने कार्रवाई करते हुए छापेमारी की है. सुबह से ही आयकर विभाग की टीम कारोबारी के आवास व प्रतिष्ठानों पर तलाशी कर रही है.
सर्राफा कारोबारी के यहां आयकर विभाग की छापेमारी
दरअसल, अलीगढ़ शहर के प्रमुख सर्राफा कारोबारी विजय सोनी (सोनी ज्वेलर्स) के आवास व प्रतिष्ठानों पर आज आयकर विभाग की टीम ने छापेमारी की है. जानकारी के अनुसार टीम दिल्ली से आई है. वहीं, सर्राफा बाजार, समद रोड स्थित शोरूम व मैरिस रोड स्थित घर पर टीम की छापेमारी जारी है.
इधर, जिन-जिन जगहों पर छापेमारी चल रही है, वहां पुलिस ने 500 मीटर को कवर कर लिया है, जहां किसी को आने-जाने की अनुमति नहीं है. सोनी ज्वैलर्स पर आयकर छापे के विरोध में अलीगढ़ सर्राफा बाजार बंद कर दिया गया है.