देहरादूनः कोरोना की तीसरी लहर के आशंका को देखते हुए उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने इस साल होने वाली कांवड़ यात्रा पर रोक लगा दी है. पिछले साल भी कोरोना महामारी के चलते इस यात्रा पर रोक लगाई गई थी. हालांकि, यूपी में ये कांवड़ यात्रा जारी रहेगी.
व्यापारियों को खासा नुकसान
बता दें कि हरिद्वार के व्यापारी काफी लंबे समय से कांवड़ यात्रा को संचालित करने की मांग कर रहे हैं. क्योंकि पिछले साल भी कांवड़ यात्रा संचालित नहीं होने से व्यापारियों को खासा नुकसान का सामना करना पड़ा है. इसमें कई ऐसे भी व्यापारी शामिल है, जिनका संपूर्ण जीवन धार्मिक आयोजन और कांवड़ यात्रा पर ही निर्भर है.
यूपी में होगी कांवड़ यात्रा
यूपी में कांवड़ यात्रा स्थगित नहीं की गई है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने टीम-9 को निर्देश दिया है कि पारंपरिक कांवड़ यात्रा कोविड प्रोटोकॉल के साथ हो सकेगी. इसके लिए मुख्यमंत्री योगी ने कहा है कि कोरोना संक्रमण के संबंध में विशेषज्ञों के भविष्य के आंकलनों को ध्यान में रखते हुए कांवड़ यात्रा कराई जाए.