वाराणसी: उन्नाव मामले को लेकर राजनीतिक गलियारों में सियासी हलचल तेज हो गई है. वहीं कांग्रेस की इलेक्शन कैंपेन कमेटी के चेयरमैन पीएल पुनिया आज मृतक युवती के परिजनों से मिलने पहुंचे. इस दौरान पीएल पुनिया ने योगी सरकार की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं. साथ ही उन्नाव पुलिस की लापरवाही पर कार्रवाई की मांग की और मृतक परिजनों की सुरक्षा के लिए मांग की है.
इसी दौरान प्रियंका गांधी ने मृतका की मां से वीडियो कॉलिंग पर बात की और हर संभव मदद के साथ ही आरोपियों को कड़ी सजा दिलवाने का आश्वासन दिया है.
प्रियंका ने व्यक्त की संवेदना
प्रियंका ने मृतका की मां से फोन पर कहा मुझे घटना की जानकारी नहीं थी. घटना दुःखद हैं, कांग्रेस और प्रियंका उनके साथ है. प्रियंका ने यहा भी कहा की जैसे ही समय मिलेगा वह पीड़ित परिवार से मिलने उन्नाव आएंगी. उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ी तो शव को खुदवाकर दोबारा पोस्टमार्टम करवाएंगे.
बता दें कि प्रियंका गांधी उत्तराखंड के दौरे पर हैं. बातचीत के दौरान अन्य कांग्रेस की नेता भी मौजूद रहीं. गौरतलब है कि इस दौरान मृतक के पिता ने कहा कि हमारी 5 मांगें थीं जिनको अभी तक पूरा नहीं किया गया है.
मौजूद पीएल पुनिया ने बताया कि पुलिस की घोर लापरवाही है FIR दर्ज करने में समय लगाया है. इसके अलावा परिवार को जो सुरक्षा दी गई है वहां पर पुलिसकर्मी भी सुरक्षा में मुस्तैद नहीं है. ऐसे में पीएल पूनिया ने कहा कि हम परिवार के साथ हैं और परिवार को न्याय दिलाएंगे.
जाने क्या है मामला
बता दें कि उन्नाव सदर कोतवाली क्षेत्र के काशीराम में रहने वाली एक दलित युवती की पूर्व मंत्री के बेटे ने हत्या कर शव को गड्ढे में दफना दिया था. मृतक युवती की मां ने पुलिस पर सपा सरकार में मंत्री के बेटे से मिली भगत होने और लापरवाही का आरोप लगाया है. इसके बाद मामला गरमाया तो गहमागहमी के बीच बीते दिन देर शाम अंतिम संस्कार कर दिया गया. ऐसे में आज कांग्रेस के कैंपेनिंग चेयरमैन पीएल पुनिया, सोनिया शुक्ला जिला प्रभारी प्रतिभा अटल पाल पीड़िता के घर पहुंचे हैं. जहां उसकी मां से बात की. उन्होंने पुलिस प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं.