वाराणसी: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के रिजल्ट आने के बाद अब विधान परिषद चुनाव की तैयारियां तेज हो गई हैं. सभी राजनितिक पार्टिया अपने-अपने प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर रहे हैं. बता दें कि समाजवादी पार्टी ने देवरिया-कुशीनगर से डॉक्टर कफील खान को अपना प्रत्याशी बनाया है. जानकारी के लिए बता दें कि कफील खान, बीआरडी मेडिकल कालेज गोरखपुर में ऑक्सीजन कांड को लेकर चर्चा में आए थे.
कफील खान ने सपा अध्यक्ष को किताब भेंट की
डॉ. कफील खान ने मंगलवार को सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने अखिलेश यादव को गोरखपुर आक्सीजन कांड पर लिखी किताब ‘द गोरखपुर हास्पिटल ट्रेजडी’ भेंट की. खान ने ट्वीट किया, “माननीय पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव सर से मुलाकात की. गौरतलब है कि डॉ. खान को गोरखपुर के बीआरडी हॉस्पिटल में हुई बच्चों की मौत के मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर सस्पेंड कर दिया गया था.
कौशांबी क्षेत्र से वासुदेव यादव एमएलसी प्रत्याशी
वहीं सपा ने प्रयागराज कौशांबी क्षेत्र से वासुदेव यादव को एमएलसी प्रत्याशी बनाया है. जिसकी जानकारी सपा जिला अध्यक्ष योगेश चंद्र यादव ने दी. वासुदेव यादव बुधवार को नामांकन करेंगे. पिछली बार भी सपा ने उन्हें ही प्रत्याशी बनाया था. तब वासुदेव ने बीजेपी प्रत्याशी को हराकर एमएलसी की कुर्सी हासिल की थी.
जानें कब हैं विधान परिषद चुनाव ?
बता दें कि विधान परिषद की स्थानीय निकाय क्षेत्र कोटे की 36 सीटों के लिए चुनाव दो चरण में संपन्न होंगे. यूपी में स्थानीय निकाय कोटे की विधान परिषद की 35 सीटें हैं. इसमें एटा, मथुरा-मैनपुरी सीट से दो प्रतिनिधि चुने जाते हैं इसलिए 35 सीटों पर 36 सदस्यों का सिलेक्शन होता है. पहले चरण की 30 सीट के लिए नामांकन 15 से 19 मार्च तक होंगे. नामांकन पत्रों की जांच 21 और नाम वापसी 23 मार्च को होगी. 9 अप्रैल को वोटिंग होगी. दूसरे चरण में 6 सीट के लिए चुनाव होगा, जिसके नामांकन 22 मार्च तक जमा किए जा सकेंगे. 23 मार्च तक जांच और 25 मार्च तक नाम वापस लिए जा सकेंगे. 9 अप्रैल को मतदान और 12 अप्रैल को मतगणना होगी. सभी सीटों पर एक साथ 9 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे और 12 अप्रैल को गिनती की जाएगी.