प्रयागराज: उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से बीजेपी प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है. इसी बीच प्रयागराज में पुलिसकर्मियों पर बड़ी कार्रवाई हुई है. प्रयागराज में 4 एसआई समेत 8 पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया है. बता दें कि एसएसपी ने कार्य में अनियमितता और पुलिस महकमे की छवि धूमिल करने के आरोप में आठों पुलिसकर्मियों को निलंबित किया है साथ ही निलंबित पुलिस कर्मियों के खिलाफ विभागीय जांच के निर्देश दिए हैं.
4 एसआई निलंबित
एसएसपी के मुताबिक प्रथम दृष्टया जांच में आरोप सही पाए गए हैं. जांच रिपोर्ट से ऐसा प्रतीत हो रहा है कि जिन व्यक्तियों को पूछताछ के लिए थाने लाया गया और उनसे अवैध वसूली की गई है. एसएसपी के मुताबिक नाम पते रजिस्टर में दर्ज नहीं करना और उन्हें छोड़ देना, अवैध वसूली की तरफ ही इशारा कर रहा है. एसएसपी के मुताबिक जांच के आधार पर 4 एसआई और चार कांस्टेबल को निलंबित कर दिया है. इनके खिलाफ विभागीय जांच भी बैठा दी गई है. एसएसपी का दावा है कि जो जांच के बाद रिपोर्ट आएगी, उसके आधार पर इनके खिलाफ कार्रवाई आगे की जाएगी.
8 पुलिसकर्मी निलंबित
बता दें कि मामला शहर के कोतवाली क्षेत्र का है. जहां हिमाचल से फरार एक अभियुक्त आकर यहां होटल में टिका हुआ था. हिमाचल प्रदेश की पुलिस ने 26 फ़रवरी को अपराधी की तलाश में छापेमारी की थी. इस दौरान कुख्यात अपराधी तो होटल में नहीं मिला. लेकिन वहां से कुछ स्टाफ जिन्होंने जानते हुए भी अपराधी को शरण दी थी, उन्हें हिरासत में ले लिया गया. हिरासत में लिए गए 5 व्यक्तियों को हिमाचल प्रदेश की पुलिस ने कोतवाली पुलिस के सुपुर्द कर यहां से रवाना हो गई. लेकिन इस पूरे मामले के दौरान स्थानीय पुलिस ने आला अधिकारियों को जानकारी तक नहीं दी. जानकारी हुई तो मामला सुर्खियों में आ गया.
एसएसपी ने जांच के दिए आदेश
फिलहाल एसएसपी ने आठों पुलिसकर्मियों को निलंबित कर विभागीय जांच के आदेश दे दिए हैं. निलंबित पुलिसकर्मियों में एसआई महावीर सिंह, एसआई वरुणकांत प्रताप सिंह, एसआई विश्वेंद्र यादव, एसआई राजीव श्रीवास्तव और सिपाही संतोष कुमार यादव, अनुराग यादव, जय कांत पांडेय, अवनीश शर्मा का नाम शामिल हैं.