वाराणसी. बाबा रामदेव द्वारा की गई डॉक्टरों पर टिप्पणी अब उन पर भारी पड़ गई है. इस मामले को लेकर विवाद काफी बढ़ गया है. इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) ने मांग की है कि वैक्सीन को लेकर भ्रम फैला रहे बाबा रामदेव पर देशद्रोह का केस लगाया जाए. इसके लिए IMA ने PM मोदी को पत्र भी लिखा है.
बता दें कि जब से रामदेव ने डॉक्टरों को लेकर विवादित बयान दिया है, उसके बाद से ही तमाम डॉक्टर उनसे खासा नाराज हैं. डॉक्टरों का कहना है कि बाबा रामदेव का यह बयान चिकित्सकों का मनोबल गिराने वाला है.
इससे पहले भी रामदेव ने विवादित बयान दिया था. उन्होंने व्हाट्सएप पर एक मैसेज को सुनाते हुए एलोपैथी को स्टुपिड और दिवालिया साइंस बताया था. तब भी उनके बयान को लेकर काफी विवाद खड़ा हुआ था.
एक वायरल वीडियो में वे कहते सुनाई दिए थे कि मरीजों को पता ही नहीं है कि सांस किस प्रकार लिया जाता है. इसी वजह से उनमें ऑक्सीजन की कमी हो जाती है और मरीज इस सिकायत को लेकर नकारात्मकता फैलाते हैं.