नई दिल्ली: दिल्ली को राख में मिलाने की साजिश एक बार फिर से नाकाम हो गई है। दुश्मनों की ओर से की गई इस कोशिश को स्पेशल सेल और एनएसजी (NSG) की टीम ने राख में मिला दिया है। दरअसल, दिल्ली के सीमा पूरी इलाके में स्थित घर में एक बैग मिला, जिसमें काफी मात्रा में बारूद बरामद की गई है।
जांच के दौरान, बैग में विस्फोटक (IED) होने की पुष्टि हुई है। बारूद मिलने के बाद से ही पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई है। कहा जा रहा है कि घर 3-4 लोग भी उपस्थित थे, जो पुलिस की सूचना मिलने पर मौके से फरार हो गए।
बता दें कि कुछ दिन पहले ही गाजीपुर मंडी के पास पुलिस को विस्फोटक बरामद हुई थी। इसी सिलसिले में कार्रवाई को आगे बढ़ाते हुए स्पेशल सेल को ये कामयाबी हासिल हुई है।