सूरजपुर (छत्तीसगढ़). जिले के कलेक्टर रणबीर शर्मा द्वारा एक नवयुवक को थप्पड़ मारा गया था, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो के संज्ञान में आने के बाद सीएम भूपेश बघेल ने कलेक्टर को हटाने के लिए निर्देश दिए हैं.
इसके बाद 2013 बैच के IAS गौरव कुमार सिंह को सूरजपुर के नए कलेक्टर के रूप में तैनात किया गया है. इससे पहले वो रायपुर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी रूप में कार्यभार संभाल रहे थे. हालांकि, बाद में कलेक्टर रणबीर शर्मा ने सफाई देते हुए सोशल मीडिया पर अपना वीडियो भी जारी किया है.
कौन है गौरव सिंह:
ऐसे में नवनियुक्त कलेक्टर की चर्चा भी काफी तेज हो गयी है. गौरव सिंह मूलतः हरदोई (उत्तर प्रदेश) जिले के मल्लावां क्षेत्र के देवमनपुर गांव के रहने वाले हैं. गौरव के पिता शिवराज सिंह गौसगंज के पीबीआर इंटर कालेज के प्रिंसीपल के पद पर थे.
बता दें कि पीबीआर इंटर कालेज से ही गौरव ने 12वीं की परीक्षा भी उत्तीर्ण की. गौरव ने आईआईटी दिल्ली से सोलर ऊर्जा में पीएचडी भी की है. वहीं, गौरव सिंह के बड़े भाई आशीष कुमार सिंह बिलग्राम-मल्लावां से बीजेपी विधायक है.